सारठ : मखदूम जहानियां जहांगस्त के मज़ार पर उर्स मेला शुरू
सारठ में मखदूम जहांनियां जहांगस्त के मज़ार पर 6 दिवसीय उर्स मेला शुरू हो गया है। कुरान खानी और चादर पोशी के साथ मेले की शुरुआत हुई। हजारों लोग चादर पोशी करने के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने...

सारठ,प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मखदूम जहांनियां जहांगस्त के सारठ स्थित मज़ार पर कुरान खानी एवं जश्ने गुसुल के साथ 6 दिवसीय उर्स मेला शुरू हो गया। इसको लेकर शनिवार अहले सुबह मखदुमि जमा मस्जिद के इमाम अशरफ रजा एवं कारी मोहम्मद अयूब की अगुवाई में कुरान खानी की गई। वहीं 10 बजे पश्चिम बंगाल के हजरत पुर से आए पीर की अगुवाई में स्थानीय व आसपास के उलेमाओं एवं मौलानाओं की मौजूदगी में गोसुल करते हुए चादर पोशी की शुरुआत की गई। इस दौरान मखदूम बाबा के मज़ार पर भारी मात्रा में गुलाब जल , इत्र व गुलाब फूल की भी वर्षा की गई। पूरा मज़ार परिसर इत्र एवं गुलाब जल की खुशबू से सुगन्धित हो गया। वहीं मज़ार पर सफेद सन्दल भी चढ़ाया गया। जिसे सभी लोगों ने अपने माथे पर लगया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग संदल लेने के लिए जुट गए थे। इधर मेले के पूर्व संध्या बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने उर्स मेले को लेकर सभी तरह की तैयारियों का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी एवं मेला प्रभारी व मेला कमेटी के सदस्यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही मेले में होने वाले आय व्यय से लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उर्स मेला में चादर पोशी करने पहुंचते हैं लोग: बताते चलें कि उर्स मेले के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग चादर पोशी करने पहुंचते हैं एवं रात्रि में विश्राम भी करते हैं। इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में महिला-पुरूष एवं बच्चे मेला देखने पहुंचते हैं, जो पूरी रात चलते रहती है। इस दौरान चादर पोशी ,शेरनी चढ़ाने,पैसा,चिरागी समेत अन्य चढ़ावा के माध्यम से होने वाले आय की निगरानी के लिए अंचल द्वारा निर्धारित दर की रशीद निर्गत किया गया है। अनुमंडलाधिकारी के आदेशानुसार अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा के नेतृत्व में गठित दंडाधिकारियों की टीम में अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा, बीपीओ डेविड गुड़िया,जेई सत्येंद्र कुमार व कुमार,पीएम आवास समन्वयक मोहन महरा , जेई प्रिया आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा सभी दंडाधिकारियों के साथ आवश्यक पुलिस बलों एवं महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती कराई जा रही है। मेला स्थल सारठ पालोजोरी मुख्य सड़क पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेले के पहले दिन ही सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मेले के सफल संचालन के लिए अंजुम कमेटी सारठ द्वारा स्थानीय युवाओं को वोलेंटियर्स के रूप में तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।