सारठ : चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रविवार को अंचलाधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने सारठ थाना प्रभारी के साथ मखदूम बाबा के मजार पर उर्स मेले के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। दुकानदारों को सड़क से दूरी बनाकर दुकान...

सारठ,प्रतिनिधि। रविवार को अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा ने सारठ थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मखदूम बाबा के मजार पर लग रहे उर्स मेले को लेकर सारठ पालोजोरी मुख्य चौक से मजार तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के किनारे लगे फल, सब्जियों, मिठाई व अन्य दुकानों को साइड कर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि सड़क पर आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। बताते चलें कि सड़क के दोनों किनारों पर दुकान लगने से सड़क पर वाहनों का जाम लग जाता है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। इसको लेकर रविवार को थाना प्रभारी सूरज कुमार व अन्य सुरक्षा बलों के साथ दुकानदारों को समझा बुझाकर सड़क से दूरी बनाते हुए दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी व दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं मजार आने जाने वाले जायरीन आसानी से मजार में चादरपोशी कर सके। उन्होंने कहा की समझाने बुझाने के बावजूद अगर दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कानूनी प्रक्रिया के तहत सड़क पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।