Congress Meeting in Sarath Organizational Expansion and Upcoming Protests Planned सारठ : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCongress Meeting in Sarath Organizational Expansion and Upcoming Protests Planned

सारठ : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक

सारठ में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। ईद के बाद कई समितियों का गठन होगा, जिसमें 25 सदस्यों को जोड़ा जाएगा। 9 अप्रैल को मनरेगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
सारठ : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक

सारठ प्रतिनिधि सारठ मलिक चौक में संगठन विस्तार व पार्टी के आगामी कार्ययोजना को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान ईद त्यौहार के उपरांत संगठन विस्तार किया जाएगा। जिसमें कई समितियां जाएगी व हर समिति में 25 सदस्यों को जोड़ने का काम किया जाएगा। बताया गया कि संगठन मजबूती के बाद राहुल गांधी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाते हुए सदन से सड़क तक केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा। वहीं प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के विरुद्ध आगामी 9 अप्रैल को जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन करने की बात कही गई। बैठक के दौरान प्रखंड महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा नेहा राय को सभी सदस्यों ने कांग्रेस कमेटी में स्वागत करते हुए बधाई दी। बैठक में जिला सचिव सुभाष मंडल, प्रखंड अध्यक्ष नटराज प्रदीप, मंडल अध्यक्ष इसरार मिर्जा, ललित सिंह, शिशिर कुमार, भवतारिणी शर्मा, सुनील यादव समेत कई अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।