योजना स्थल पर सूचना बोर्ड होना अनिवार्य
बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने मारगोमुंडा पंचायत में चल रही मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने सभी योजना स्थलों पर...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने शनिवार को मारगोमुंडा पंचायत के कई गांवों में चल रहे मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ द्वारा मेड़बंदी सह समतलीकरण निर्माण, डोभा निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण कर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को योजना से संबंधित कई तरह का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक योजना स्थल पर सूचना बोर्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने पंचायत में चल रहे लंबित योजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि योजना पूर्ण करने से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आने पर उनसे सलाह लेकर योजना पूर्ण कर क्लोज करें। मौके पर पंचायत सचिव बबीता कुमारी, रोजगार सेवक केवल प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।