जमीन बेच पुत्र का शव लेने के मामले की जांच पूरी
देवघर में मेधा सेवा सदन से शव लेने के लिए मां को जमीन बेचना पड़ा। जांच के आदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिए थे। जांच टीम ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। रिपोर्ट शुक्रवार को...

देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थानांतर्गत मेधा सेवा सदन से शव देने के बदले डॉक्टर द्वारा बकाया मांगे जाने पर मां द्वारा जमीन बेच भुगतान कर शव लेने के मामले की विभागीय जांच पूरी कर ली गयी है। जांच के आदेश सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी थी। मंत्री के आदेश पर टीम द्वारा जांच पूरी कर ली गयी है। सीएस डॉ. जुगल किशोर चौधरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद डॉक्टरों की ओर से संयुक्त रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शुक्रवा को जांच रिपोर्ट मंत्री को सौंप दी जाएगी। बता दें कि मोहनपुर थानांतर्गत चकरमा गांव निवासी मीना देवी को मेधा सेवा सदन से 14 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार कापरी का शव लेने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी थी। हिन्दुस्तान द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के आदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को दिए थे। उसके बाद मंत्री ने देवघर पहुंचकर मेधा सेवा सदन में पूछताछ की थी। उन्होंने मामले की जांच के लिए सीएस को टीम गठन कर दो दिनों में रिपोर्ट की मांग की थी। गठित टीम जांच के लिए मंगलवार को मृतक किशोर के घर पहुंची व मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया। टीम ने मृतक की मां मीना देवी और बहन चरकी देवी सहित अन्य से पूछताछ की। साथ ही ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त की। पूछताछ के दौरान भी लगाए गए आरोपों को दोहराया गया। टीम ने पूरी घटनाक्रम की वीडियो और फोटोग्राफी भी की। मृतक के परिजनों का बयान लिखित दर्ज किया। मामले में मृतक की मां सहित परिवारजनों ने बताया था कि शव लेने के लिए जमीन बेचनी पड़ी थी।
क्या कहते हैं सीएस : जांच टीम के प्रमुख सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट तैयार करने का कार्य चल रहा है। हालांकि, टीम की व्यस्तता के कारण अभी तक फ्रेश रिपोर्ट नहीं बनाई जा सकी है, लेकिन उन्होंने कहा गुरुवार तक रिपोर्ट तैयार हो जाएगी और फिर उसे हस्ताक्षरित कर शुक्रवार को मंत्री को भेज दिया जाएगा। सीएस ने जांच के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।