10 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा जोरदार आंदोलन
देवघर में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिविल सर्जन द्वारा वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया गया। संघ ने 10 दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की...

देवघर। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के देवघर शाखा द्वारा रविवार को कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने की, और इसमें राज्य उपाध्यक्ष अरुण कापरी, सचिव अरुण प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार के अलावा पिंकी कुमारी, कुमार अभिषेक, बुद्धि नाथ झा, अनूप कुमार, नागेंद्र प्रसाद, चन्दन कुमार, उषा शर्मा, भुवनेश्वरी कुमारी, धर्म शीला कुमारी, रेखा चौधरी, शैलेश कुमार, धनंजय दास सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा किए गए वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया गया। संघ ने निर्णय लिया कि यदि 10 दिनों के भीतर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। संघ की प्रमुख मांगों में निम्नलिखित बिंदु शामिल थे:-
योग्य कर्मचारियों को एसीपी और एमएसीपी का भुगतान: संघ ने मांग की कि सभी योग्य और नियमित कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एसीपी, और एमएसीपी का शीघ्र भुगतान किया जाए।
भ्रष्टाचार के आरोपी लिपिक का स्थानांतरण:- सिविल सर्जन कार्यालय में तेरह वर्षों से अवैध तरीके से कार्य करने वाले लिपिक मनीष कुमार सिंह को हटाकर उनकी जगह एक योग्य और तकनीकी रूप से दक्ष लिपिक नियुक्त किया जाए।
डीएमएफटी के एएनएम का लंबित पारिश्रमिक भुगतान:- संघ ने डीएमएफटी के एएनएम कर्मियों के लंबित पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
पारा मेडिकल कर्मियों के मानदेय से कटौती की गई राशि का भुगतान:- बॉन्ड सेवा में कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों के मानदेय से कटौती की गई राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।
वर्दी भत्ते का भुगतान:- संघ ने एएनएम और जीएनएम कर्मचारियों को वर्दी भत्ता का भुगतान करने की मांग की।
बैठक में कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के कार्यों और उनके द्वारा की गई वादा खिलाफी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। संघ के सदस्य यह चेतावनी देने में भी पीछे नहीं रहे कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आगामी दिनों में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।