पर्यावरण सुरक्षा को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता
देवघर के किड्स इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए चित्र बनाए और वृक्ष लगाने तथा पानी बचाने का संदेश दिया। स्कूल की...
देवघर। किड्स इंटरनेशनल स्कूल देवघर में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता में पर्यावरण सुरक्षा के लिए चित्र बनाया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर बच्चों ने पानी बचाने, वृक्ष लगाने, प्राकृतिक संसाधन की रक्षा से संबंधित चित्र बनाया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की निदेशिका काम्या मनोहरण ने सभी बच्चों को कहानियों के माध्यम से भी वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित की। साथ ही अपने-अपने घरों में एक-एक पेड़ लगाने की सलाह दी। उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को यह जानकारी दी कि वे किस प्रकार अपने दैनिक जीवन में प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेंगे। मौके पर बच्चों ने चित्र के माध्यम से यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारे लिए कितना आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।