Police Arrest 6 Accused in Armed Robbery Case in Kundra Deoghar कुंडा : छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी, देशी पिस्टल बरामद, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Arrest 6 Accused in Armed Robbery Case in Kundra Deoghar

कुंडा : छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी, देशी पिस्टल बरामद

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ है। 20 अप्रैल को हुए एक मेडिकल स्टोर पर हमले के बाद FIR दर्ज की गई थी। हमलावरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
कुंडा : छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी, देशी पिस्टल बरामद

देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना कांड संख्या- 85/2025 के उद्भेदन को लेकर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विशेष टीम द्वारा 22 अप्रैल को तपोवन पहाड़ क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद किया गया है। मोहनपुर थाना के बरदहिया गांव निवासी 24 वर्षीय मोहन यादव उर्फ लाल मोहन यादव, पिता- प्राण यादव, कुंडा थाना के नरही गांव निवासी 22 वर्षीय, पिता- पवन कुमार यादव, मारगोमुंडा थाना के बगोईया गांव निवासी 20 वर्षीय, अमित कुमार, कुंडा थाना के किशनीडीह गांव निवासी 19 वर्षीय, रितेश कुमार तुरी, पिता- अशोक मिर्धा, तपोवन गांव निवासी 22 वर्षीय रघुनाथ कुमार मंडल उर्फ रघु मंडल, पिता- टिपन मंडल, किसनीडीह, तपोवन गांव निवासी 21 वर्षीय, संदीप कुमार मंडल शामिल है। अपराधियों की तलाशी के दौरान एक लोहे का देशी पिस्टल मिला, जिसकी बैरल की लंबाई लगभग- 15 सेमी और बट की लंबाई 12 सेमी बताई गई है। बरामद हथियार के आधार पर कुंडा थाना में एक और कांड संख्या- 86/2025, दिनांक 22 अप्रैल 2025 दर्ज किया गया है। उसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-8)ए/26/35 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। बताते चलें कि 20 अप्रैल को दर्ज कांड संख्या- 85/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा- 308 (5), 109 (1) बीएनएस, आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट 2019 की धारा- 25 (9) एवं आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 27 के अंतर्गत कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में मुख्य अभियुक्त के रूप में नरही ग्राम निवासी ऋषि कुमार, झारखंडी निवासी मोहन कुमार, जमुआ निवासी अमित कुमार यादव और अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड के अनुसंधान व छापेमारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। उसमें नगर अंचल के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवायी में पुलिस अधिकारी सहित अन्य जवान शामिल थे।

क्या है मामला : कुंडा थाना अंतर्गत बलिया चौकी के सारवां रोड के तितमोह मोड़ पर रविवार दिनदहाड़े एक मेडिकल स्टोर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए कई राउंड फायरिंग कर दी थी। हमले में मेडिकल संचालक 35 वर्षीय प्रमोद यादव घायल हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, करीब 20 की संख्या में बाइक सवार अपराधी दुकान व उसके पीछे निर्माणाधीन जमीन पर पहुंचे थे और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे थे। इस दौरान एक बदमाश दुकान में घुसकर काउंटर से 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया था। दूसरे बदमाश ने मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं को काउंटर से बाहर निकाल फेक दिया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रमोद के परिजनों सदर अस्पताल पहुंचाया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। उसके बाद घायल ने कुंडा थाना पहुंचकर तीन नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। घायल प्रमोद ने बताया कि वह जिस जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे, उसपर पहले से ही कुछ असामाजिक तत्वों की नजर थी। हाल ही में दो युवकों ने बाइक पर आकर उसके पिता से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। पिता ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने गाली-ग्लौज शुरू कर दी और बहस के बाद मौके से फरार हो गए थे। इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई थी तो पुलिस मौके पर पहुंची थी। जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने चली गई थी। लेकिन उसी दौरान दर्जनों की संख्या में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमले के दौरान कुछ अपराधी मेडिकल स्टोर पहुंचे और काउंटर में रखे नकदी लूट लिए थे। वहीं पूरी घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसके आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।