Police Arrest Four in Deoghar for Firing Incident Linked to Land Grabbing Gang इंदिरा नगर फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Arrest Four in Deoghar for Firing Incident Linked to Land Grabbing Gang

इंदिरा नगर फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, जेल

देवघर नगर थाना पुलिस ने इंदिरा नगर में फायरिंग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे अवैध तरीके से जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
इंदिरा नगर फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, जेल

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने इंदिरा नगर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, जिस पर मेड इन यूएसए अंकित है और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नंदन पहाड़ इंदरा नगर निवासी प्रभात कुमार तिवारी, पुरंदाहा मोहल्ला निवासी रोहित कुमार झा, बरमसिया नंदन पहाड़ रोड निवासी नितेश झा और नंदन पहाड़ इंदरा नगर मोहल्ला निवासी गुड्डू कुमार वर्मा शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा कर बेचने का काम करते हैं। यह भी स्वीकार किया कि जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी में कई एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर करोड़ों रुपए में बेचा है। यह भी बताया कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जिसमें पंकज सिंह और मनीष कुमार यादव जैसे अपराधी शामिल हैं। यह दोनों फिलहाल फरार है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गिरोह की गतिविधियां शहर के कई हिस्सों में फैली हुई हैं। लंबे समय से अवैध जमीन कब्जा कर बेचने के गोरखधंधे में लिप्त है। पुलिस के अनुसार, 20 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे सभी आरोपी इंदिरा नगर अवस्थित एक खाली प्लॉट पर एकत्रित हुए थे। उद्देश्य उस खाली जमीन पर कब्जा जमाना था। उसी दौरान दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की थी। आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी थी, उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।