कलश व निसान यात्रा के साथ खागा हरि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा
पालोजोरी के खागा में हरि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के बाद प्राण-प्रतिष्ठा का विधिपूर्वक पूजन किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए। पूजा के बाद...

पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी प्रखंड के खागा स्थित हरि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के समाप्ति के बाद मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को विधिपूर्वक पूजन कार्य कराए गए। इसको लेकर मंदिर में एक दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व खागा सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने कलश व निसान यात्रा निकालकर माहौल भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा खागा गांव से शुरू होकर सरसा मोड़ तक गई। कलश यात्रा के साथ लोगों ने भक्ति से जुड़े नारे भी लगाए। इस अवसर पर जिस ओर से भी कलश यात्रा गुजरी वहां का माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के पश्चात हरि मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के कार्य संपन्न किया गया। प्राण -प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद वितरण हुआ। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ। अनुष्ठान को संपन्न कराने को लेकर पुरोहित मगाराम गोस्वामी व महेश चक्रवर्ती मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।