Tragic Accident Man Falls from Magic Vehicle Dies During Wedding Celebration मैजिक वाहन की छत पर चढ़ने के दौरान गिरा युवक, मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Accident Man Falls from Magic Vehicle Dies During Wedding Celebration

मैजिक वाहन की छत पर चढ़ने के दौरान गिरा युवक, मौत

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक यात्री मैजिक वाहन पर चढ़ने के दौरान दौलत दास गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
मैजिक वाहन की छत पर चढ़ने के दौरान गिरा युवक, मौत

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत घाघरा मोड़ पर एक यात्री मैजिक वाहन पर चढ़ने के क्रम में गिरने से 42 वर्षीय दौलत दास की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दौलत मैजिक की छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी देवंती देवी ने बताया कि मंगलवार को अपने पति के साथ सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत करही गांव से मोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर मोड़ भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने आयी थी। उसके पति बारात के साथ रवाना होने वाले थे। दौलत दास मैजिक वाहन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह नीचे सड़क पर गिर गए। गाड़ी से गिरने के कारण उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए। वहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया। लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गयी। घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दी गई। मृतक की पत्नी ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को आवेदन देकर अनुरोध किया कि पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ है और वह किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर शव परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव अपने गांव लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।