Tragic House Fire in Deoghar Injures Mother and Son मोमबत्ती से लगी आग ने ली विकराल रूप, मां-बेटा झुलसे, ससुर भी घायल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic House Fire in Deoghar Injures Mother and Son

मोमबत्ती से लगी आग ने ली विकराल रूप, मां-बेटा झुलसे, ससुर भी घायल

देवघर के ताराटांड़ गांव में एक घर में मोमबत्ती से लगी आग के कारण मां चांदनी देवी और उनका बेटा अर्व कुमार झुलस गए। आग बुझाने की कोशिश में ससुर रामदेव यादव भी झुलस गए। सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 12 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
मोमबत्ती से लगी आग ने ली विकराल रूप, मां-बेटा झुलसे, ससुर भी घायल

देवघर, प्रतिनिधि। सारवां थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव में गुरुवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक घर में मोमबत्ती से लगी आग ने मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिश में महिला का ससुर भी झुलस गया। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां मां और बेटे को भर्ती कर लिया गया है। ससुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना गुरुवार रात की है, जब तेज हवा के कारण गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। घर में अंधेरा होने के कारण चांदनी देवी ने मोमबत्ती जलाकर उसे फ्रिज के ऊपर रख दिया। मोमबत्ती जलती रही और मां-बेटा सो गए। देर रात अचानक मोमबत्ती गिरने से फ्रिज में आग लग गई और धीरे-धीरे आग कमरे में फैलने लगी। धुआं और गर्मी के कारण चांदनी देवी की नींद खुली तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग की लपटों में चांदनी देवी और उनका छोटा बेटा अर्व कुमार झुलस गए। शोरगुल सुनकर उनके ससुर रामदेव यादव कमरे में पहुंचे और आग से दोनों को बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान वे भी झुलस गए। घटना के वक्त महिला का पति लव कुमार, जो पेशे से नाइट गार्ड है, घर पर मौजूद नहीं था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे हुए तीनों लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चांदनी देवी और उनके बेटे को भर्ती कर लिया, जबकि रामदेव यादव को छुट्टी दे दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।