पंचायत स्तरीय स्थाई समिति को मिला प्रशिक्षण
मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय स्थाई समिति के दूसरे फेज का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू किया गया। प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय स्थाई समिति के दूसरे फेज का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एमएसएस के. पटोदिया एंड एसोसिएट एलएलपी एजेंसी के मास्टर ट्रेनर मिंटू शेख और रंबीर कुमार मंडल द्वारा पंचायतों की स्थायी समिति का गठन एवं उनके कार्यो का विस्तारपूर्वक कार्य किस प्रकार होता है, इसकी जानकारी दी गई। उपस्थित प्रशिक्षुओं को व पंचायत स्तरीय समितियों के सदस्यों को उनके कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों की जानकारी दी गई। बताया कि ग्राम पंचायत समितियां एक तरह से मंत्रालय होते हैं। समिति को प्राप्त विषय या विभाग को उसका मंत्रालय कहते हैं। मंत्रालय अर्थात समिति उस विषय या विभाग पर कार्य करती है और अपनी रिपोर्ट विधायिका अर्थात ग्रामसभा को सौंपती है। ग्रामसभा में चर्चा उपरांत क्रियान्वयन के लिए कार्यपालिका अर्थात ग्राम पंचायत के समक्ष प्रस्तुत की जाती है। मौके पर प्रखंड समन्वयक मो. सुल्तान, मुखिया बाबूराम मुर्मू, अनीता सोरेन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।