बच्चों ने मां दुर्गा के प्रति श्लोक का किया अभ्यास
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को चैत्र नवरात्रि के उपल

झरिया। झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में बच्चों को मां दुर्गा के प्रति श्लोक पढ़ाए गए। इसके अलावा संस्कृत में पहाड़ा, सभी देवी देवताओं के प्रति श्लोक, भारत माता के प्रति श्लोक एवं हिंदू नववर्ष वर्ष प्रतिपदा के बारे में बताया गया । संस्कृत पढ़ाने का कार्य अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने किया। प्रसिद्ध समाजसेवी व आयकर अधिवक्ता परेश ठक्कर ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर चेल्सी गोयल, आस्था कुमारी, श्रद्धा कुमारी, सौम्या कुमारी, परी कुमारी, दिव्या कुमारी, प्राची कुमारी, शालू सिंह, ऋतु राज कुमार, आर्यन कुमार, महेंद्र सिंह चंद्रवंशी, सत्यदेव सिंह, परेश कुमार, वैभव पांडे, साहिल त्रिवेदी, करिश्मा सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।