सड़क व पुल संबंधी मांग पर मंत्री ने सांसद को भरोसा दिया
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सड़क और यातायात समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाओं की मांग की। योजनाओं में पोखरिया से साहिबगंज तक 265 किमी सड़क का चार लेन में विस्तार और...

धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद सांसद ढुलू महतो ने सड़क और यातायात समस्याओं के समाधान के लिए 26 मार्च-2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर कई योजनाओं की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को पत्र लिखकर जानकारी दी कि योजनाओं को लेकर नौ अप्रैल 2025 को संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है। जिन योजनाओं का जिक्र है, उनमें पोखरिया से साहिबगंज तक एशियन विकास बैंक से निर्मित 265 किमी सड़क के चार लेन में विस्तारीकरण की मांग, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। एनएच-114 ए (गोविंदपुर से गिरिडीह) के 55 किमी खंड को चार लेन में बनाने की मांग शामिल है, जिससे यातायात में सुगमता आए। एनएच-32 के राजगंज-चास खंड स्थित दो रेलवे क्रॉसिंग लिलौरी और सोनारडीह पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग की है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे धनबाद के विकास के लिए प्रयासरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।