टुकड़े में विस्थापन के खिलाफ मंच करेगा आन्दोलन
अलकडीहा में नागरिक एकता मंच ने कुजामा बस्ती में विस्थापन और पर्यावरण पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। वक्ताओं ने प्रदूषण और भेदभाव का मुद्दा उठाया। कुजामा क्षेत्र में लोग विस्थापित हो रहे हैं और उनके लिए...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। नागरिक एकता मंच की ओर से मंगलवार को मधुबन कुजामा बस्ती में विस्थापन और पर्यावरण को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कुजामा कोलियरी के आसपास रहने वाले लोग विस्थापन की मार झेल रहे हैं। प्रदूषण से लोग त्रस्त है। अभी भी कुजामा, मधुबन कुजामा, तिलाबनी, श्रमिक कल्याण आदि स्थानों पर पांच से दस हजार की आबादी रह रही हैं। लेकिन प्रबंधन टुकड़े टुकड़े में लोगों का विस्थापन करके भेदभाव फैला रहा है। पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है। हैवी ब्लास्टिंग पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। अस्थाई रूप से करमाटॉड में लोगों को विस्थापित करना गलत है। इन सभी मुद्दों को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं में सुरेश प्रसाद गुप्ता, नागेश्वर पासवान,आनंद महतो,जदू पासवान,भगवान दास पासवान,रुदल पासवान,कुंदन पासवान, सुरेन्द्र पासवान,संजय पासवान, सुरेश भुइंया,रेखा देवी,ललिता देवी,सीमा देवी,गीता देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।