सरकारी स्कूलों में बैग बंटना शुरू, किताबों का इंतजार
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों में जल्द से जल्द नि:शुल्क बैग, किताबें और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करने का निर्देश दिया है। धनबाद में सोमवार से बैग का वितरण शुरू हो गया है, लेकिन...

धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क बैग का वितरण करें। धनबाद के स्कूलों में भी सोमवार से स्कूल बैग का वितरण शुरू हो गया है। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक में कहा है कि गर्मी की छुट्टियों से पहले बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, कॉपी, स्टेशनरी, छात्रवृत्ति और यूनिफॉर्म जैसी आवश्यक सामग्रियां वितरित की जाएं। बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। इस कार्य को प्राथमिकता देने और समयबद्ध ढंग से पूरा करने की सख्त हिदायत दी।
वहीं दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अभी तक नि:शुल्क किताबें नहीं मिली हैं। प्रखंडों को अब तक ज्ञानसेतु, एफएलएन व बैग ही मिल पाया है। जल्द ही ज्ञानसेतु व एफएलएन की किताबें बंटनी शुरू हो जाएंगी। वहीं पहली से लेकर आठवीं तक के लिए नि:शुल्क किताबों का इंतजार हो रहा है। वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई पुरानी किताबें से हो रही है। संभावना है कि जल्द ही किताबें मिले। उसके बाद बच्चों को नई किताबें मिलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।