Grand Pran Pratishtha Ceremony for New Panchmukhi Hanuman Temple in Bhuli भूली में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGrand Pran Pratishtha Ceremony for New Panchmukhi Hanuman Temple in Bhuli

भूली में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा

भूली सी ब्लॉक के काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीश्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है। कलश शोभायात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया। आचार्य विजय पांडे ने वैदिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 4 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
भूली में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा

भूली, प्रतिनिधि। भूली सी ब्लॉक स्थित काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीश्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गुरुवार को गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जिसमें 251 महिलाएं व युवतियों ने सिर कलश लेकर सी ब्लॉक दुर्गा मंडप ई ब्लॉक सेक्टर 4 होते हुए भूली बस्ती स्थित दीवान बांध तालाब पहुंचे। आचार्य विजय पांडे ने वैदिक मंत्रों से कलश में जल भराया। कलश यात्रा में पूर्व पार्षद अशोक यादव, युवा नेता कुंभनाथ सिंह, मिथिलेश पासवान, मनोज सिंह, राजू प्रसाद हरि, रवि शंकर आदि शामिल हुए। आचार्य विजय पांडे ने बताया कि गुरुवार को कलश यात्रा, पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश होगा शुक्रवार को बेदी पूजन, अधिवास एवं संध्या 4 बजे से हनुमान जी का नगर भ्रमण कराया जाएगा। शनिवार को अन्नभिषेक, फलाभिषेक एवं जलाभिषेक होगा व रविवार को पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद हवन व प्रसाद वितरण के साथ पूर्णाहुति होगी। इस दौरान तीन दिन तक संतोष शास्त्री द्वारा भागवत कथा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन में गोपाल महतो, विपिन यादव, आर्यन कुमार, रितेश कुमार सिंह, चंदन कुमार एवं अन्य सक्रिय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।