आईआईटी धनबाद में पीएचडी अधूरा रहनेवाले छात्रों को मिला मौका
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने कोविड महामारी के कारण पीएचडी की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने वाले शोधार्थियों को अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया है। जो छात्र मार्च 2020 से मार्च 2022 के बीच आठ वर्षों की अवधि पूरी कर...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद ने कोविड महामारी के कारण पीएचडी की पढ़ाई पूरी नहीं कर पानेवाले शोधार्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है। यह अंतिम अवसर होगा। छात्रहित में आईआईटी धनबाद के सीनेट ने यह निर्णय लिया है। इसका लाभ उन शोधार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने मार्च 2020 से मार्च 2022 की कोविड अवधि को शामिल करते हुए आठ वर्षों की अवधि पूरी की हो।
ऐसे छात्र पुनः प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद शोधार्थियों को 2025-26 के मानसून सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अंतिम थीसिस तथा संबंधित सभी दस्तावेज 30 जून 2027 तक जमा करना अनिवार्य होगा। जानकारों का कहना है कि संस्थान ने पूर्व में जुलाई 2021, मार्च 2023 तथा सितंबर 2023 में भी ऐसे शोधार्थियों को अवसर प्रदान किया था। इस कारण अब यह अंतिम अवसर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।