Indian Railways Cancels Dhanbad-Chandigarh AC Special Train Due to Delay भारी-भरकम किराए वाली धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल हुई रद्द, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIndian Railways Cancels Dhanbad-Chandigarh AC Special Train Due to Delay

भारी-भरकम किराए वाली धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल हुई रद्द

धनबाद से मुंबई के बीच पहली बार चली एसी स्पेशल ट्रेन की लेटलतीफी के कारण धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन के सभी फेरों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने समय पालन को सुधारने का निर्णय लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
भारी-भरकम किराए वाली धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल हुई रद्द

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से मुंबई (एलटीटी) के बीच पहली बार चली एसी स्पेशल ट्रेन की लेटलतीफी को देखते हुए इसी रेक से चल रही धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन के सभी फेरों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल की सफलता को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के समय पालन को ठीक करने का निर्णय लिया है।

आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने चंडीगढ़ स्पेशल के किराए और लेटलतीफी के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। 03313 धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार और 03314 चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चंडीगढ़ से चलाने की घोषणा हुई थी। 26 अप्रैल से धनबाद से और 28 अप्रैल से चंडीगढ़ से ट्रेन की सभी फेरे रद्द कर दिए गए हैं।

धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल की रेक से चल रही 03311-03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल धनबाद से 27 जून तक सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार तथा चंडीगढ़ से 29 जून तक हर गुरुवार और रविवार को चलती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।