झारखंड की सात में तीन कोयला खदानों ने ही हासिल किया लक्ष्य
धनबाद में झारखंड की 35 श्रेणी की कोयला खदानों में से केवल 7 हैं। इनमें से 3 खदानों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने लक्ष्य को पूरा किया है। बीसीसीएल की मुरायडीह, सीसीएल की आम्रपाली और अशोक ओपेनकास्ट...

धनबाद। विशेष संवाददाता देश के टॉप 35 श्रेणी की कोयला खदानों में झारखंड में सात हैं। इनमें तीन खदानों ने ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य हासिल किया है। लक्ष्य हासिल करने वालों में बीसीसीएल की एकीकृत मुरायडीह फुलारीटांड़ ओसीएम है। वहीं सीसीएल की आम्रपाली और अशोक ओपेनकास्ट ने लक्ष्य हासिल किया है। बाकी पांच खदानें पिछड़ गई। ईसीएल की राजमहल खदान मामूली अंतर से पिछड़ी। राजमहल को 15.49 मिलियन टन का लक्ष्य मिला था जिसमें 15.10 मिलियन टन उत्पादन हुआ।
ओवरऑल देश की 35 खदानों का प्रदर्शन पर गौर करें तो 23 ने लक्ष्य या लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन किया है। छह खदानें ऐसी हैं जिन्होंने लक्ष्य का 80 प्रतिशत या उससे अधिक उत्पादन किया है। पांच खदानें मात्र लक्ष्य का 50% उत्पादन करने में सफल रहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।