Justice for SSLNT College Psychology Students Internal Marks Accepted एसएसएलएनटी की 21 छात्राएं इंटरनल परीक्षा में होंगी पास, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJustice for SSLNT College Psychology Students Internal Marks Accepted

एसएसएलएनटी की 21 छात्राएं इंटरनल परीक्षा में होंगी पास

धनबाद में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की 21 छात्राओं को न्याय मिला। बीबीएमकेयू की परीक्षा बोर्ड बैठक ने कॉलेज के संशोधित इंटरनल मार्क्स को स्वीकार किया, जिससे छात्राएं अब इंटरनल परीक्षा में पास होंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 25 Sep 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on
एसएसएलएनटी की 21 छात्राएं इंटरनल परीक्षा में होंगी पास

धनबाद, मुख्य संवाददाता। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की यूजी सेमेस्टर छह साइकोलॉजी सत्र-21-24 की छात्राओं के साथ न्याय होगा। बीबीएमकेयू में मंगलवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक ने एसएसएलएनटी कॉलेज से मिले संशोधित इंटरनल मार्क्स को स्वीकार करने का निर्देश दिया। अब ये छात्राएं इंटरनल परीक्षा में पास होंगी। कॉलेज शिक्षक की लापरवाही से इंटरनल परीक्षा का पूरा मार्क्स नहीं भेजा गया था। इस कारण सभी 21 छात्राएं फेल हो गई थीं। मामला सामने आने के बाद कॉलेज ने गलती स्वीकार कर विवि को पत्र भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। वहीं परीक्षा बोर्ड की बैठक में एमएड सेमेस्टर तीन सत्र-22-24 का रिजल्ट जारी करने को मंजूरी दी गई। वहीं पीएचडी स्कॉलर कुमारी सुरभि के रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया। मौके पर कुलपति प्रो रामकुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, डीन डॉ रीता शर्मा व डीन डॉ लीलावती कुमारी मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।