New Special Train Service Announced from Dhanbad to Mumbai by Indian Railways धनबाद से मुंबई के लिए मिली एक और एसी स्पेशल ट्रेन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNew Special Train Service Announced from Dhanbad to Mumbai by Indian Railways

धनबाद से मुंबई के लिए मिली एक और एसी स्पेशल ट्रेन

धनबाद से मुंबई (एलटीटी) के बीच एक नई विशेष ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 8 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसके अलावा, पहले से चल रही एसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद से मुंबई के लिए मिली एक और एसी स्पेशल ट्रेन

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एसी स्पेशल की सफलता के बाद रेलवे ने धनबाद से मुंबई (एलटीटी) के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। धनबाद से 26 अप्रैल से 28 जून के बीच हर शनिवार और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी।

पूर्व से चल रही 03379-03380 धनबाद-एलटीटी-धनबाद एसी स्पेशल भी चलती रहेगी। सबसे अच्छी बात है कि 03315-03316 धनबाद-एलटीटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेन मुंबई मेल की तरह 33 घंटे 30 मिनट में ही धनबाद से एलटीटी का सफर तय कर लेगी। यह ट्रेन भी कतरास, चंद्रपुरा, गढ़वा, चोपन होकर चलेगी। नई स्पेशल ट्रेन रात की बजाय सुबह में धनबाद से रवाना होगी। मंगलवार से ट्रेन की बुकिंग शुरू हो सकती है।

---

धनबाद से सुबह में खुलेगी, अगले दिन शाम में पहुंचेगी मुंबई

03315 धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल हर शनिवार को धनबाद से सुबह आठ बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कतरास सुबह 8.27 बजे, चंद्रपुरा सुबह 9 बजे, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, पतरातू, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, इटारसी, भुसावल सहित रास्ते में सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार की शाम साढ़े पांच बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी। वापसी में 03316 एलटीटी-धनबाद एसी स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार को एलटीटी से रात आठ बजे खुलेगी। ट्रेन मंगलवार की सुबह 8.40 बजे धनबाद पहुंचेगी।

---

धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल पांच घंटे पहले पहुंचेगी मुंबई

पूर्व से चल रही 03379-03380 धनबाद-एलटीटी-धनबाद एसी स्पेशल के समय में भी व्यापक परिवर्तन किया गया है। ट्रेन अब 39 घंटे 15 मिनट की जगह 34 घंटे में धनबाद से एलटीटी पहुंच जाएगी। 03379 धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल हर मंगलवार को धनबाद से रात 11 बजे की जगह रात साढ़े 10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कतरास रात 11.27 बजे की जगह रात 10.54 बजे तथा गुरुवार की दोपहर 2.15 बजे की बजाय सुबह 8.30 बजे एलटीटी पहुंच जाएगी। वापसी में 03380 एलटीटी-धनबाद एसी स्पेशल हर गुरुवार को एलटीटी से शाम पांच बजे की जगह सुबह 10 बजे ही खुल जाएगी। ट्रेन शनिवार की सुबह आठ बजे की बजाय शुक्रवार की रात ही 10.30 बजे धनबाद पहुंच जाएगी।

---

जून में एलटीटी स्पेशल में जोड़ी जाएगी स्लीपर बोगी भी

03379 धनबाद-एलटीटी स्पेशल में 17 और 24 जून को तथा 03315 धनबाद-एलटीटी स्पेशल में 21 और 28 जून को छह जनरल, छह स्लीपर, चार थर्ड एसी इकोनॉमी तथा दो थर्ड व दो सेकंड एसी कोच जुडेंगे। वापसी में 03380 एलटीटी-धनबाद स्पेशल 19 व 26 जून तथा 03316 एलटीटी-धनबाद स्पेशल 22 व 29 जून को इसी कंपोजिशन के साथ चलेगी। स्लीपर बोगी के लिए रिजर्वेशन शुरू भी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।