Protests Halt FLYASH Storage in Rajganj Trucks Leave Amid Threats ग्रामीणों के विरोध के बाद राजगंज में फलाइएस भंडारण पर लगा रोक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Halt FLYASH Storage in Rajganj Trucks Leave Amid Threats

ग्रामीणों के विरोध के बाद राजगंज में फलाइएस भंडारण पर लगा रोक

राजगंज के सोनदाहा में फलाईएस के भंडारण के खिलाफ ग्रामीणों के विरोध के चलते बुधवार को सभी गाड़ियों को वहां से खाली कर दिया गया। ट्रकों के जीपीएस के जरिए गंतव्य की ओर रवाना होने के बावजूद, चालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों के विरोध के बाद राजगंज में फलाइएस भंडारण पर लगा रोक

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के सोनदाहा में फलाईएस के भंडारण पर ग्रामीणों के विरोध के बाद बुधवार को रोक लग गई। सुबह जितनी भी गाड़ियां थीं, सभी को खाली कर दिया गया। दोपहर तक सभी गाड़ियां फलाईएस अनलोड कर यहां से निकल गई। वहीं आज एक भी गाड़ी वहां नहीं आई। इधर, सोनदाहा की चहारदीवारी में रखा हुआ फलाईएस हवा में उड़ने से ग्रामीण परेशान हैं। इधर, सभी ट्रक जीपीएस फिट कर अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए। दूसरी ओर ट्रक चालक सुबीन कुमार पांडे ने बताया कि कंपनी के लोगों द्वारा उसे धमकाया जा रहा है कि मारपीट की जो लिखित उसने थाने में दी है, उसे वापस ले लें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। चालक ने बताया कि जब तक उसके पैसे नहीं मिलते, तब तक वह अपनी शिकायत वापस नहीं लेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।