ग्रामीणों के विरोध के बाद राजगंज में फलाइएस भंडारण पर लगा रोक
राजगंज के सोनदाहा में फलाईएस के भंडारण के खिलाफ ग्रामीणों के विरोध के चलते बुधवार को सभी गाड़ियों को वहां से खाली कर दिया गया। ट्रकों के जीपीएस के जरिए गंतव्य की ओर रवाना होने के बावजूद, चालक ने...

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के सोनदाहा में फलाईएस के भंडारण पर ग्रामीणों के विरोध के बाद बुधवार को रोक लग गई। सुबह जितनी भी गाड़ियां थीं, सभी को खाली कर दिया गया। दोपहर तक सभी गाड़ियां फलाईएस अनलोड कर यहां से निकल गई। वहीं आज एक भी गाड़ी वहां नहीं आई। इधर, सोनदाहा की चहारदीवारी में रखा हुआ फलाईएस हवा में उड़ने से ग्रामीण परेशान हैं। इधर, सभी ट्रक जीपीएस फिट कर अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए। दूसरी ओर ट्रक चालक सुबीन कुमार पांडे ने बताया कि कंपनी के लोगों द्वारा उसे धमकाया जा रहा है कि मारपीट की जो लिखित उसने थाने में दी है, उसे वापस ले लें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। चालक ने बताया कि जब तक उसके पैसे नहीं मिलते, तब तक वह अपनी शिकायत वापस नहीं लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।