लोहा-केबल चुराने वाले गिरोह के सात लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा
धनबाद में रेलवे संपत्ति चुराने वाले गिरोह का आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया। गिरोह के पांच सदस्यों और चोरी का सामान खरीदने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का सरगना राणा प्रताप पासवान है, जो...

धनबाद, मुख्य संवाददाता रेलवे की संपत्ति चुराने वाले गिरोह का आरपीएफ ने रविवार को भंडाफोड़ किया। आरपीएफ ने गिरोह के पांच सदस्यों के साथ गिरोह से चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़े गए सातों आरोपी गांधी रोड और धनसार के रहनेवाले हैं। शनिवार को दबिश देकर उन्हें अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि प्राइवेट आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में कार्यरत गांधी रोड महावीर स्थान निवासी राणा प्रताप पासवान चोरी गिरोह का सरगना है। वह संगठित तौर पर अपने सहयोगियों की मदद से रेलवे यार्ड व आसपास से रेलवे का लोहा, केबल आदि चोरी करा रहा था। गिरोह में सतीश कुमार, आलोक कुमार, छोटू कुमार सोनी उर्फ छोटकी मुर्गिया, विनोद सोनी उर्फ बड़की मुर्गिया के अलावा गिरोह से चोरी का सामान खरीदने वाले धनसार निवासी प्रभुलाल और फेकू साव को आरपीएफ ने दबोचा है। गिरोह की निशानदेही पर बेचे गए रेलवे का लोहा और केबल जब्त भी किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें रेलवे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।