एसएसएलएनटी में शिक्षक दिवस पर बीएड छात्राओं ने समा बांधा
धनबाद एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में बीएड की छात्राओं ने शिक्षक दिवस को हर्ष और उल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने से हुई। इसमें...
धनबाद एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में बीएड की छात्राओं ने शिक्षक दिवस बहुत हर्ष और उल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. इन्चार्ज प्रो बिमल मिंज एवं सभी शिक्षकों द्वारा भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ।कार्यक्रम का संचालन अनुषा एवं ऋषि रंजना ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत सेमेस्टर चार की राधा के स्वागत गान से हुआ। सेमस्टर चार की संजना ने कविता प्रस्तुत किया। सेमेस्टर चार की हिमांगिनी ने सोलो डांस से मन मोह लिया। सेकंड सेमेस्टर की एरम नूर ने शिक्षक दिवस एवं शिक्षकों की महत्ता प्रकाश डाला। सेमेस्टर-2 की दीपशिखा के ऊर्जा से भरपूर एकल नृत्य ने सबों को मुग्ध कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।