Teachers Fail to Contribute to Exam Evaluation in Dhanbad DEO Issues Show-Cause Notices कॉपी जांच में योगदान नहीं देने वाले 17 शिक्षकों को शोकॉज, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeachers Fail to Contribute to Exam Evaluation in Dhanbad DEO Issues Show-Cause Notices

कॉपी जांच में योगदान नहीं देने वाले 17 शिक्षकों को शोकॉज

धनबाद में पांच मूल्यांकन केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की कॉपी जांच के लिए 17 शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया। डीईओ अभिषेक झा ने इसे गंभीरता से लिया और शिक्षकों को शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
कॉपी जांच में योगदान नहीं देने वाले 17 शिक्षकों को शोकॉज

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के पांच मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक और इंटर की कॉपी जांच के लिए प्रतिनियुक्त 17 शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया। योगदान नहीं देने को डीईओ अभिषेक झा ने गंभीरता से लिया। चिह्नित शिक्षकों को शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया। डीईओ ने कहा कि चिह्नित शिक्षकों के नाम के सामने अंकित स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित प्रधानाध्यापक के माध्यम से उपलब्ध कराएं। अन्यथा कार्य के प्रति लापरवाही व स्वेच्छाचारिता के आरोप के तहत नियमानुसार कार्रवाई करना बाध्यता होगी। नवागढ़ स्कूल की शिक्षिका ने कॉपी जांच के लिए योगदान नहीं देने के मामले में कहा कि दो वर्ष की बेटी की देखभाल करनी है। इसपर जिला कार्यालय ने सवाल पूछा है कि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य करने जा सकती हैं तो मूल्यांकन कार्य क्यों नहीं। तीन-चार शिक्षकों ने 14 मई को शादी होने की बात कही? इसपर अधिकारी ने पूछा कि शादी की तिथि 14 मई है, तो तिथि के पूर्व एवं बाद में मूल्यांकन कार्य नहीं कर सकते हैं? वहीं जिन शिक्षकों ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात अपने आवेदन में कही है। उनसे पूछा गया है कि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य करने जा सकते हैं तो मूल्यांकन कार्य नहीं, क्यों? निरसा की शिक्षिका 20 अप्रैल तक बेड रेस्ट पर हैं। डीईओ ने आदेश दिया कि मूल्यांकन कार्य में 21 अप्रैल को योगदान सुनिश्चित करें। पूर्वी टुंडी की शिक्षिका ने स्वास्थ्य जांच के लिए वेल्लोर जाने का जिक्र किया है। इसपर वेल्लोर जाने का प्रमाण, डॉक्टर अपॉइंटमेंट स्लिप व ट्रेन-प्लेन टिकट का साक्ष्य पेश करने को कहा गया है। शिक्षकों के बीच शोकॉज का पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।