Violent Clash Over Land Dispute in Nirsa s Kanchandiya Area निरसा में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट, पुलिस ने काम को कराया बंद, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Clash Over Land Dispute in Nirsa s Kanchandiya Area

निरसा में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट, पुलिस ने काम को कराया बंद

निरसा में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट, पुलिस ने काम को

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 March 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
निरसा में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट, पुलिस ने काम को कराया बंद

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के कंचनडीह ऊपर टोला में रविवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने सीओ के पास जाकर जमीन विवाद को सलटाने की बात कही। पुलिस ने कहा कि जब तक मामला सलट नहीं जाता तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। एक पक्ष के मो. असलम हुसैन ने पुलिस से मारपीट व गाली गलौज करने की शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि मैथन चार नंबर टेंपो स्टैंड के रहने वाले मो. अब्दूल रहमान, जुलेखा खातुन, सईद अख्तर, अरविंद कुमार सिंह कुछ युवकों के साथ आया और सार्वजनिक रास्ता को बंद करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे मैं बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा ले जाकर इलाज कराया। मैं शनिवार को निरसा सीओ को आवेदन दे चुका है। उसके बावजूद उनलोगों द्वारा जबरन रास्ता को बंद किया जा रहा था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तिलतोड़िया मौजा में पड़ने वाली 19 डिसमिल जमीन को शहीद अख्तर ने खरीदा है। उक्त जमीन के पास ही 15 डिसमिल जमीन गैराआबाद है। साथ ही उक्त जमीन के पीछे 35 लोगों ने जमीन खरीदा है। जिसका रास्ता शहीद अख्तर की जमीन की ओर से गुजरा है। परंतु शहीद अख्तर द्वारा उस रास्ते का घेराबंदी कर रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध करने पर उनलोंगों द्वारा धक्का-मुक्की व मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।