Father Repeatedly Rape 12 Year Old Daughter in Front Of Wife Court Sentenced him to Life Imprisonment पत्नी के सामने बार-बार किया 12 साल की बेटी का रेप; कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Father Repeatedly Rape 12 Year Old Daughter in Front Of Wife Court Sentenced him to Life Imprisonment

पत्नी के सामने बार-बार किया 12 साल की बेटी का रेप; कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

झारखंड में अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने वाले पिता को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। गढ़वा में स्पेशल जज पोक्सो कोर्ट दिनेश कुमार की अदालत ने मामले पर सुनाई के बाद सजा सुनाई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 19 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के सामने बार-बार किया 12 साल की बेटी का रेप; कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

झारखंड में अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने वाले पिता को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। गढ़वा में स्पेशल जज पोक्सो कोर्ट दिनेश कुमार की अदालत ने मामले पर सुनाई के बाद सजा सुनाई है। मामला 15 मई साल 2023 का है जब पिता ने ही अपनी 12 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया।

आरोपी की पहचान सदर थाना अंतर्गत संग्रहे खुर्द निवासी शेख इम्तियाज के रूप में हुई है। मामले की रिपोर्ट पीड़िता के दादा शेख एनुल्लाह ने दर्ज कराई थी।

अदालत ने फैसले में कहा, ऐसा घृणित अपराध जिसमें आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी का डरा धमकाकर पत्नी के सामने बार-बार बलात्कार किया हो, ऐसे मामले में सजा मौत से पहले तक आजीवन कारावास से कम नहीं हो सकती।

बताया जा रहा है कि आरोपी इम्तियाज पीड़िता और वृद्ध दादा-दादी की हत्या करने की धमकी दे रहा था। अदालत ने आठ गवाहों, साक्ष्यों, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त को दोषी ठहराया। पीड़िता को क्षतिपूर्ति के लिए डीएलएसए सचिव को रेफर करते हुए सीआरपीसी की धारा 365 के तहत डीसी को भेजा