प्रशिक्षण के बाद 13 छात्रों को बंगलोर में मिली नौकरी
फोटो भवनाथपुर एक: प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नियुक्ति के साथ छात्र प्रखंड के झगराखांड़ स्थित कल्याण गुरुकुल से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्र

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के झगराखांड़ स्थित कल्याण गुरुकुल से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले 13 छात्रों को बंगलोर स्थित शोभा कंपनी में नौकरी मिली है। उन छात्रों को गुरुकुल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ नंदजी राम और कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृजकिशोर ने छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बीडीओ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कम पढ़े-लिखे युवाओं को हुनरमंद और दक्ष बनाना है। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दिया जाए तो वे भी अपनी मेहनत से सफलता पा सकते हैं। 1350 युवा अन्य राज्यों में काम कर रहे: बृजकिशोर
कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृजकिशोर ने बताया कि यह 47वां बैच है। अब तक इस गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त कर 1350 छात्र अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अब पहले से बेहतर हो गई है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी अपील की कि वह कल्याण गुरुकुल से जुड़ें, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवक प्रशिक्षित हो सकें और बेरोजगारी की समस्या कम हो सके। कार्यक्रम में ट्रेनर शशिकांत दुबे, गौतम पांडेय, एमई नसरीन बानो, आरएस पाठक, निरंजन पाठक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।