Fire Incident in Jirhula Dah Family Loses Rs 2 Lakhs in Property अगलगी की घटना में दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुआ खाक, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFire Incident in Jirhula Dah Family Loses Rs 2 Lakhs in Property

अगलगी की घटना में दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुआ खाक

भवनाथपुर के झगराखांड़ के जिरहुला दह टोला में आग लगने से विरेंद्र मोची का लगभग 2 लाख रुपये का सामान जल गया। घटना के समय उनकी पत्नी खाना बना रही थी। तेज आंधी से आग लगी, जिससे ग्रामीणों ने आग बुझाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 28 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी की घटना में दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुआ खाक

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झगराखांड़ के जिरहुला दह टोला में रविवार सुबह खाना बनाने के क्रम में घटी अगलगी की घटना में विरेंद्र मोची का 25 हजार रुपये नगद सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि जिरहुला दह टोला निवासी राम अवतार भुइयां के बने प्रधानमंत्री आवास के सटे ही पाचाडुमर निवासी विरेंद्र मोची झोपड़ीनुमा घर बनाकर परिवार सहित रहता था। वह लूना पर गांव-गांव कुल्फी बेचने का काम कर परिवार का जीवन बसर कर रहा था। साथ ही राम अवतार के घर के बगल में ही जमीन खरीदकर अपना कच्चा का मकान बना रहा था। रविवार सुबह में पत्नी गुड्डी देवी झोपड़ीनुमा घर में चूल्हा पर खाना बना रही थी। उसी दौरान चल रहे तेज आंधी से आग से निकले चिंनगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज आंधी के कारण आग की लपटें अचानक से तेज हो गई। यह देखकर ग्रामीण उपेंद्र भुइयां, बिहारी भुइयां, कमलेश प्रजापति, दिलीप भुइयां, ललन भुइयां सहित अन्य पहुंचकर मोटर चालू कर आग बुझाया। जब तक आग बुझाया गया तब तक झोपड़ी में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी गुड्डी ने बताया कि मकान बनाने के लिए 25 हजार रुपये कर्ज लेकर रखे थे। अब मकान कैसे बनेगा ईश्वर जानें। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसका मकान बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।