Education Department Takes Action Against 287 HM for Low Enrollment in Schools सुपौल: कम नामांकन को ले 287 स्कूल एचएम को शोकॉज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsEducation Department Takes Action Against 287 HM for Low Enrollment in Schools

सुपौल: कम नामांकन को ले 287 स्कूल एचएम को शोकॉज

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में लगातार विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: कम नामांकन को ले 287 स्कूल एचएम को शोकॉज

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में लगातार विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन एचएम की उदासीनता की वजह नामांकन में वृद्धि के बजाए कम ही होता जा रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिले के 287 एचएम से शोकॉज पूछा है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर लगातार पत्र जारी कर नामांकन अभियान चलाने का आदेश दिया जा रहा है लेकिन 287 स्कूल ऐसे हैं जहां नामांकन में वृद्धि तो दूर बल्कि घट गया है। बताया जा रहा है कि यू-डाइस रिपोर्ट की समीक्षा में संबंधित स्कूल में सत्र 2023-24 की तुलना में सत्र 2024-24 में 50 या उससे अधिक नामांकन नहीं हो पाया है। डीपीओ एसएसए ने पत्र जारी कर कहा है कि लगातार नामांकन अभियान चलाने और उसका आंकड़ा यू-डाइस पर प्रविष्ट करने को कहा जाता है लेकिन एचएम इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। सभी एचएम को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब सौंपन और नामांकन में वृद्धि लाने का आदेश दिया है। ऐसे एचएम जो यू-डाइस पर संपूर्ण आंकड़ों की इंट्री नहीं किए हैं, उन्हें एक सप्ताह का समय आंकड़ा प्रविष्ट करने का अल्टीमेटम दिया गया है। डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार ने बताया कि स्कूलों को नामांकन अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।