पूर्व मंत्री ने की अगलगी के पीड़ित परिवारों से मुलाकात, सहयोग का दिया भरोसा
गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर प्रखंड के हासनदाग गांव में अगलगी के पीड़ित तीनों परिवारों से मिले। उन्हें आर्थिक सहयोग दिया। हर सं

गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर प्रखंड के हासनदाग गांव में आग लगने से पीड़ित तीनों परिवारों से मिले। उन्हें आर्थिक सहयोग दिया। मालूम हो कि बुधवार को बदन चौधरी के घर में आग लग जाने से उनके घर से सटे कृष्णा चौधरी और सोमारू चौधरी का घर व सारा सामान जलकर खाक हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री हासनदाग गांव पहुंच कर पीड़ितों के घर का मुआयना किया। उन्होंने परिवार के लोगों को तत्काल अपने पास से 15 हजार रुपए नगद सहयोग के रूप में दिया। पूर्व मंत्री ने मेराल बीडीओ से फोन पर पीड़ित परिवारों को तुरंत अंबेडकर आवास आवंटित करने तथा आपदा राहत को से सहायता दिलाने के लिए बात की। मौके पर झामुमो नेता जवाहर पासवान, शंभू राम, सुनील कुमार गौतम, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।