खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति का मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित
खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति द्वारा रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व अध्यक्षों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। एसपी अमन...

खूंटी, संवाददाता। रामनवमी महोत्सव के शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी के तत्वावधान में जिले में पहली बार मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। खूंटी क्लब सभागार में केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू एवं महामंत्री जीतेंद्र कश्यप की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व के सभी मौजूद अध्यक्ष एवं महामंत्रियों समेत जुलूस के दौरान सेवा शिविर लगाने वाले संस्था तथा विशेष सहयोग प्रदान करने वाले 50 से अधिक लोगो को चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार, एसडीएम दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरूण रजक, प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश सिंह ने महासमिति के पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों को चुनरी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी अमन कुमार ने कहा कि खूंटी में रामनवमी का अपना अलग इतिहास रहा है। निश्चित रूप से इस बार उत्साह, उमंग व भक्ति के साथ रामनवमी का त्योहार बीता। सब कुछ शांतिपूर्ण रहा। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। खासकर के महासमिति के पदाधिकारियों का योगदान शानदार रहा। हर समय प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलकर चले, परिणाम स्वरूप सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से गुजर गया। यह सम्मान समारोह उसी का प्रतिफल है। एसपी ने कहा कि कोई बड़ा त्योहार यदि शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ सम्पन्न होता है तो इससे पूरे समाज को खुशी होती है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह उसी का प्रतिफल है।
सभी मंडलियों ने अनुशासन का परिचय दिया:
इस अवसर पर केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू ने कहा कि खूंटी का रामनवमी का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव की जो छटा थी वह अद्भुद थी। सभी मंडलियों ने अनुशासन के साथ राम जन्मोत्सव मनाया एवं केंद्रीय रामनवमी महासमिति का कंधा से कंधा मिलाकर साथ दिया इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। केंद्रीय अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को भी अभूतपूर्व इंतिजाम के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रचार मंत्री कुमार सौरव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री जीतेंद्र कश्यप ने किया। आयोजन को सफल बनाने में महासमिति के मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, मुकेश जायसवाल, सुभाष मिश्रा, आनंद कुमार, संजीव चौरसिया, संजय मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, लव चौधरी, प्रेम तिवारी, विक्की गुप्ता, जयप्रकाश भाला,अरिंदम दास, संतोष गुप्ता, नीरज चौरसिया, मनोज लाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर इंस्पेक्टर किशुन दास एवं थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
इन्हें किया गया सम्मानित:
समारोह में पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्रियों को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उनमे लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, आदित्य प्रसाद गुप्ता, रमेश मांझी, महेंद्र भगत, प्रदीप भगत, गणपत भगत, नरेश गौंझू, ओमप्रकाश मिश्रा, मदन मोहन गुप्ता, ज्योतिष भगत, सुखदेव भगत, जयंत लाल स्वर्णकार, मनोहर प्रजापति, देवेश चौधरी, कामेश्वर महतो, संजय मिश्रा शामिल है। इसके अलावा विशेष सहयोग देने वालों में परमानंद कश्यप, प्रदीप अग्रवाल, विजय कुमार साहू, शशि पांडेय, आनंद कुमार, रविकांत मिश्रा, विनोद जायसवाल, जयप्रकाश कश्यप, संजय कुमार साहू, सुरेश मिश्रा, मुन्ना चौधरी, श्याम कुमार, आकाश गुप्ता, रेन हॉस्पिटल के डॉ रमन कुमार, केएस गंगा अस्पताल के डॉ अंजीव नयन को सम्मानित किया गया।
इन संस्थाओं को भी किया गया सम्मानित :
जुलूस के दौरान सेवा शिविर लगाने वाले संस्था को भी सम्मानित किया गया। उनमे मारवाड़ी युवा मंच, रौनियर कल्याण सेवा समिति, श्री श्याम मंडल, ब्रह्माकुमारी संस्था, खूंटी क्लब, स्वर्णकार संघ, कुम्हार समाज, लहकार परिवार, चौधरी मेडिकल, साह समाज, रेन हॉस्पिटल, केएस गंगा हॉस्पिटल, अंजुमन इस्लामिया,मेसर्स आकाश कंस्ट्रक्शन आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।