Traffic Jam Crisis in Bishunpur Local Businesses and Residents Suffer रमना-बिशुनपुरा वाया मझिआंव रोड को जाम से मुक्ति दिलाए प्रशासन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTraffic Jam Crisis in Bishunpur Local Businesses and Residents Suffer

रमना-बिशुनपुरा वाया मझिआंव रोड को जाम से मुक्ति दिलाए प्रशासन

डिजिटल संवाद प्रखंड मुख्यालय में रमना-बिशुनपुरा वाया मझिआंव सड़क अक्सर जाम की समस्या होती है। प्रखंड मुख्यालय के अपर बाजार चौक पर यह समस्या अधिक कष्टप

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 4 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
रमना-बिशुनपुरा वाया मझिआंव रोड को जाम से मुक्ति दिलाए प्रशासन

बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रमना-बिशुनपुरा वाया मझिआंव सड़क अक्सर जाम की समस्या होती है। प्रखंड मुख्यालय के अपर बाजार चौक पर यह समस्या अधिक कष्टप्रद होती है। उसका खमियाजा स्थानीय व्यवसायी से लेकर आम लोग और राहगीर भुगतते हैं। अपर बाजार चौक से लेकर झारखंड ग्रामीण बैंक तक अक्सर जाम लगा रहता है। उससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के विभिन्न गावों से बाजार में सामान खरीदारी और प्रखंड कार्यालय के काम से लोग आते हैं। दुकानों से सामान खरीदारी करने के दौरान दोपहिया व चारपाहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा देते हैं। उसके कारण भी जाम लगता है।

छोटे-बड़े वाहन घंटों जाम में फंसी रहती हैं। अपर बाजार चौक से लेकर ग्रामीण बैंक तक करीब एक किलोमीटर हर दिन गाड़ियां जाम में कमोबेश फंस जाती हैं। कभी-कभी तो घंटों जाम लग जाने के कारण प्रशासन की मदद भी लेनी पड़ती है। आजकल विवाह का लगन है। उक्त कारण भी अधिक गाड़ियों की आवाजाही के कारण अधिक दबाव होता है। जाम में कभी पदाधिकारी फंसते हैं तो कभी स्कूल बसें। लोगों ने बताया कि वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोग जहां तहां वाहन खड़ा कर देते हैं। प्रशासन को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस पहल करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।