एसडीओ ने अनधिकृत गैस गोदाम को किया सील
गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव में अनधिकृत गैस गोदाम को सील कर दिया है। एजेंसी के खिलाफ जन शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई थी। गोदाम में 46 भरे और 130 खाली सिलेंडर पाए गए थे। संचालक को...

गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को मझिआंव मेनरोड में स्थित उजाला एचपी ग्रामीण गैस वितरक के कार्यालय परिसर में ही बने अनाधिकृत गैस गोदाम को सील कर दिया। उन्होंने पिछले दिनों इस ग्रामीण वितरक एजेंसी के विरुद्ध मिली जन शिकायत के आलोक में एजेंसी मालिक को गोदाम शिफ्ट करने का नोटिस और शोकॉज किया था। एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए एजेंसी की ओर से न ही शोकॉज का जवाब दिया गया न ही गैस गोदाम को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किया गया। उस पर रविवार को एसडीओ ने गोदाम पर औचक छापेमारी की। जहां पर 46 सिलेंडर भरे हुए और 130 खाली सिलेंडर पाए गए। एसडीओ ने गोदाम के मालिक की अनुपस्थिति में गोदाम संचालक के पुत्र शादाब आलम को 40 सिलेंडर बाहर निकलवा कर इस शर्त के साथ दे दिए कि वह करमडीह स्थित अपने अधिकृत गोदाम में इनको शिफ्ट करवा दें। गोदाम के अंदर रखे खाली सिलेंडर सहित गोदाम को मौके पर ही सील कर दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि वह लिखित स्पष्टीकरण और पूर्व अनुमति के बगैर उक्त गोदाम को नहीं खोलेंगे। किसी भी परिस्थिति में शहरी क्षेत्र में अवस्थित इस कार्यालय में भरे हुए सिलेंडरों का भंडारण नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में एसडीएम के द्वारा अवैध गैस गोदामों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।