Weather Forecast Partial Clouds Rain and Storm Likely This Week in Garhwa मौसम साफ रखने पर फसलों में दवा का छिड़काव करें किसान, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsWeather Forecast Partial Clouds Rain and Storm Likely This Week in Garhwa

मौसम साफ रखने पर फसलों में दवा का छिड़काव करें किसान

गढ़वा में इस सप्ताह मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ आंधी-पानी की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26 से 27...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 19 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
मौसम साफ रखने पर फसलों में दवा का छिड़काव करें किसान

गढ़वा, प्रतिनिधि। मौसम पूर्वानुमान अनुसार इस सप्ताह आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम धुंधला बना रहेगा। तेज सतही हवाएं चलेगी। साथ ही गरज के साथ आंधी-पानी की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यह जानकारी वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए फसलों पर किसी भी तरह का दवा का छिड़काव किसान अभी रोकें। मौसम साफ रहने पर ही दवा छिड़काव करें। जल निकास की सुविधा फसलों में बनाए रखें।

भिंडी में बुआई के 30 दिनों बाद 25 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। पुनः 25 किलोग्राम 30 दिनों के बाद डालें। हरी मिर्च की अगेती फसल के लिए भारत, कैलिफोर्निया वंडर, चाइनीज जॉइंट, येलो वंडर जैसे प्रभेदों का प्रति एकड़ 400 ग्राम की दर से बिचड़ा तैयार करें। अरबी/कच्चु, ओल,अदरक और हल्दी की सफल खेती के लिए कंद को लगाने का कार्य मई में समाप्त कर लें। किसान ओल में गजेंद्र, अरबी में मुक्ताकेशी, अदरक में वर्द्धमान, सुरुचि, सुप्रभा, नदिया व हल्दी में राजेंद्र सोनिया जैसे प्रभेदों का चयन करें। वर्षा का लाभ लेने को खेतों की गहरी जुताई करें इस समय वर्षा का भरपूर लाभ लेने के लिए खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खोले रखें। फलबाग लगाने के लिए किए गए गढ्ढों की अब भराई करें। प्रति गढ्ढा अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर खाद 8 से 10 किलोग्राम, करंज या नीम की खल्ली 1 से 2 किलोग्राम, डीएपी 1 किलोग्राम, एमओपी 500 ग्राम, चूना 500 ग्राम, सल्फर पाउडर 50 ग्राम और बोरैक्स पाउडर 20 ग्राम की दर से गड्ढे से निकाली गई मिट्टी और थोड़ा बालू में अच्छी तरह मिलाकर गड्ढों को सतह से थोड़ा ऊपर तक भर दें। छोटे फलदार वृक्षों के लिए उर्वरकों की मात्रा थोड़ा कम रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।