CPI M Local Committee Meeting to Celebrate May Day in Baharagoda सीपीआई एम लोकल कमेटी ने मई दिवस को लेकर किया बैठक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCPI M Local Committee Meeting to Celebrate May Day in Baharagoda

सीपीआई एम लोकल कमेटी ने मई दिवस को लेकर किया बैठक

बहरागोड़ा में सीपीआईएम लोकल कमिटी की बैठक में मई दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 8 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी और उसके बाद एक सभा का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि राज्य के सचिव बीकास बिप्लब...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 12 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
सीपीआई एम लोकल कमेटी ने मई दिवस को लेकर किया बैठक

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के जिला परिषद डाक बंगला परिसर में मई दिवस को लेकर सीपीआईएम लोकल कमिटी की बैठक कन्हाई मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में मई दिवस (मजदूर दिवस) धूम धाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। सुबह 8 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी,तत्पश्चात जिलापरिषद डाक बंगला में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में मुख्य अतिथि राज्य के सचिव बीकास बिप्लब , विशिष्ट अतिथि जिला सचिव के पी सिंह,स्वपन महतो,प्रशांत दास शामिल होंगे। इस बैठक के बाद प्रखंड कार्यालय चौक में घरेलू गैस ,पेट्रोल एवं डीजल मूल्य दर वापस लेने को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अंचल कमिटी के सचिव चित्त रंजन महतो, स्वपन महतो,अभिजीत जाना,साधुनाथ नायक,सुकुमार राणा,साधन नायक, तारकेश्वर घोष, तपन विशाल, बासंती नायक, सुधीर पात्र, बादल नायक,लखन खिलाड़ी आदि समेत कई लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।