घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य को दी गई विदाई
घाटशिला महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी का विदाई समारोह आयोजित किया। डॉ. चौधरी ने डॉ. पीके गुप्ता को चार्ज देकर घाटशिला महाविद्यालय से विदाई ली और एबीएम कॉलेज जमशेदपुर में योगदान दिया।...

घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी को कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के सीसीडीसी बनाए जाने के बाद बुधवार को एक विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. पीके गुप्ता ने किया। विदित हो की बुधवार को डॉ. आर के चौधरी डॉ. पीके गुप्ता को चार्ज देकर घाटशिला महाविद्यालय से विरमित हो गए और बुधवार को ही वह एबीएम कॉलेज जमशेदपुर में योगदान दिया। जहां से गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में सीसीडीसी के पद पर योगदान देंगे। मौके पर घाटशिला महाविद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक प्रोफेसर मित्रेश्वर, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिंह, बी जी के सदस्य निर्मल झुनझुनवाला, राकेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान डॉ संजय कुमार सिंह ने डॉक्टर चौधरी के घाटशिला महाविद्यालय में 3 वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कई खट्टी मीठी यादें भी साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।