घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य ने कुलपति से की मुलाकात
घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने कुलपति डॉ प्रो0 अंजिला गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज की समस्याओं और नैक ग्रेड A की वैलिडिटी के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य ने नैक कराने के...

घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो0 अंजिला गुप्ता से मुलाकात की। प्राचार्य ने घाटशिला कॉलेज की समस्याओं से कुलपति को अवगत अरवाया और महाविद्यालय का नैक करवाने को लेकर सहयोग का आग्रह किया। विदित हो कि घाटशिला महाविद्यालय का नैक 2017 में हुआ था जिसमें ग्रेड A प्राप्त हुआ था। उस ग्रेडेशन के वैलेडिटी 2022 में ही समाप्त हो गई है। अतः प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय का नैक करवाना हमारी प्राथमिकता है। कुलपति ने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया है। साथ प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में रूस फंड से बने 4 क्लासरूम के उद्घाटन के लिए कुलपति से समय मांगा।
कुलपति ने गर्मी छुट्टी के बाद घाटशिला महाविद्यालय आने की सहमति दी हैं। साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डी एस डब्लू, प्रॉक्टर, सी सी डी सी, वित्त पदाधिकारी और डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलकर प्राचार्य ने घाटशिला महाविद्यालय के लिए सहयोग का निवेदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।