हल्दीपोखर घनश्याम नगर में बिद्दुत खंभा लगाने की मांग
हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने झारखंड विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि घनश्याम नगर में बिजली के तार बांस पर झूल रहे हैं, जो बच्चों के...

प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हल्दीपोखर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से घनश्याम नगर में बिजली के तार बांस पर झूल रहे हैं। इस कालोनी में एक बच्चों का स्कूल भी है। बांस के सहारे झूल रहे बिद्दुत तार किसी बड़े खतरे को आमंत्रित कर रहा है। यहां 440 वोल्टेज के तार कभी भी टूटकर गिरने से एक बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी चपेट में ग्रामीण व स्कूल के बच्चे आ सकते हैं अतः यहां शीघ्र बिजली पोल स्थापित कर बिजली सुचारू रूप से बहाल किया जाए। मुखिया ने हल्दीपोखर में अलग फीडर से बिजली आपूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा आधा अधुरा काम कर हाता हल्दीपोखर अलग फीडर से बिजली आपूर्ति योजना को पूर्ण दिखाते हुए बिल की निकासी कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।