Haldipokhar Mukhiya Demands Urgent Action on Hanging Electric Wires Near School हल्दीपोखर घनश्याम नगर में बिद्दुत खंभा लगाने की मांग , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsHaldipokhar Mukhiya Demands Urgent Action on Hanging Electric Wires Near School

हल्दीपोखर घनश्याम नगर में बिद्दुत खंभा लगाने की मांग 

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने झारखंड विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि घनश्याम नगर में बिजली के तार बांस पर झूल रहे हैं, जो बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 29 Nov 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
हल्दीपोखर घनश्याम नगर में बिद्दुत खंभा लगाने की मांग 

प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हल्दीपोखर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से घनश्याम नगर में बिजली के तार बांस पर झूल रहे हैं। इस कालोनी में एक बच्चों का स्कूल भी है। बांस के सहारे झूल रहे  बिद्दुत तार किसी बड़े खतरे को आमंत्रित कर रहा है। यहां 440 वोल्टेज के तार कभी भी टूटकर गिरने से एक बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी चपेट में ग्रामीण व स्कूल के बच्चे आ सकते हैं अतः यहां शीघ्र बिजली पोल स्थापित कर बिजली सुचारू रूप से बहाल किया जाए। मुखिया ने हल्दीपोखर में अलग फीडर से बिजली आपूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा आधा अधुरा काम कर हाता हल्दीपोखर अलग फीडर से बिजली आपूर्ति योजना को पूर्ण दिखाते हुए बिल की निकासी कर लिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।