Illegal Sand Mining Rampant in Gudabandha Locals Demand Action मंदा के पास वन भूमि पर अवैध बालू का भंडारण, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsIllegal Sand Mining Rampant in Gudabandha Locals Demand Action

मंदा के पास वन भूमि पर अवैध बालू का भंडारण

गुड़ाबांदा प्रखंड के मंदा गांव में माफियाओं द्वारा अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में 20-25 हाइवा बालू जमशेदपुर भेजे जा रहे हैं। जबकि प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
मंदा के पास वन भूमि पर अवैध बालू का भंडारण

गुड़ाबांदा, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिला में ओडिशा सीमा से सटे मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड के अंगारपाड़ा पंचायत के मंदा गांव के पास वन भूमि पर माफिया भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण कर रात्रि में हाइवा से जमशेदपुर भेज रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक प्रत्येक दिन रात्रि में 20 से 25 हाइवा बालू जमशेदपुर भेजा जा रहा है। सोशल मीडिया में वन भूमि पर जेसीबी से हाइवा पर बालू लोड होते वीडीओ भी वायरल हुआ है।‌ परंतु खनन विभाग, वन विभाग और पुलिस प्रशासन तमाशा देख रहा है। स्थानीय ग्रामीण प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बनमाकड़ी पंचायत में स्वर्णरेखा नदी के स्वर्गछिड़ा घाट पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बालू का उत्खनन हो रहा है। मंदा गांव के ही एक व्यक्ति के जेसीबी से दिन में बालू का उत्खनन कर उसी के ट्रैक्टरों से वन भूमि पर बनाए गए डिपो में लाया जा रहा है। रात होते ही जमशेदपुर से हाइवा आते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक देर रात तक वन भूमि पर भंडारण किए गये बालू को उक्त व्यक्ति के जेसीबी से हाइवा पर लोड कर जमशेदपुर ले जाया जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक विगत रात्रि यहां से 20 हाइवा बालू जमशेदपुर ले जाया गया। बुधवार को भी दिन में बालू का अवैध उत्खनन और ट्रैक्टरों से परिवहन जारी है। ग्रामीण माफियाओं के भय से विरोध नहीं कर पा रहे हैं। जबकि वन विभाग, खनन विभाग और पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में अवैध बालू लेकर हाइवा थाना के पास से ही गुजरते हैं। मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जबकि उक्त स्थल से विगत 20 दिनों से बालू चोरी का यह खेल जारी है। गुड़ाबांदा प्रखंड मुसाबनी वन क्षेत्र अंतर्गत आता है। मुसाबनी के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर बालू का भंडारण वन भूमि पर हो रहा है तो वन विभाग जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। वन विभाग की टीम भंडारण स्थल पर जाकर जांच करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।