खरीफ फसल उत्पादन पर कार्यशाला
पूर्वी सिंहभूम में खरीफ फसलों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ और 34 पंचायत के कृषक मित्रों ने भाग लिया। कृषक मित्रों ने बीज उपलब्धता और ग्रामीण किसानों के...

पोटका, संवाददाता। आत्मा पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में गुरुवार को खरीफ फसलों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, आत्मा पूर्वी सिंहभूम के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी समेत प्रखंड के कृषि विभाग के पदाधिकारी सहित 34 पंचायत के कृषक मित्र उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम जिला के अधिकारियों द्वारा कृषक मित्रो से खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कृषक मित्रों ने सही समय पर बीज उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण किसानों को प्रशिक्षण करने की बात कही। बैठक को संबोधित करते जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में दर्जनों योजनायें चला रही है।
कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों तक कृषक मित्र पहुंचाए जिससे किसान योजनाओं का लाभ उठा बेहतर उत्पादन कर सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी किसानों को धान समेत अन्य बीज ससमय उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेन महतो,बीटीएम कौशल झा,कल्याण पदाधिकारी सुकलाल हेम्ब्रम, एटीएम फुलकेश्वर महतो,प्रतिमा महतो,किसान मित्र परमेश्वर मुर्मू, संजीव पटबन्धा, शीतला सरदार,चतुर मुर्मू, गुरुचरण सरदार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।