रेलवे कार्य में सुरक्षा के नियमों की अनदेखी
गालूडीह में दक्षिण पूर्व रेलवे के आर आई डब्लू विभाग द्वारा रंगाई पुताई कार्य में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। 50 फीट ऊँचाई पर बिना सुरक्षा बेल्ट काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि संवेदक ने...

गालूडीह। दक्षिण पूर्व रेलवे के आर आई डब्लू विभाग द्वारा रेल फाटक में किया जा रहा रंगाई पुताई कार्य में संवेदक द्वारा मजदूरों के सुरक्षा में अनदेखी किया जा रहा। 50 फीट ऊपर खंभे में चढ़कर मजदूर बिना सुरक्षा बेल्ट लगाए ही काम कर रहे हैं। गालूडीह स्थित बराज फाटक में रंगाई का कार्य किया जा रहा जहां मजदूर को कार्य के दौरान सुरक्षा बेल्ट उपलब्ध नहीं कराया गया। सभी मजदूर बंगाल के सोरडीह के माणिक पारा के हैं। इस संबंध में मजदूरों ने बताया कि संवेदक द्वारा सुरक्षा बेल्ट मुहैया नहीं कराया गया, ऊपर से गिरने का डर तो लग रहा है, पर क्या करें, सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। इस संबंध कार्य देखरेख कर रहे समीर घोष से पूछने पर बताया गया गया रेलवे के आरआईडब्ल्यू विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। मजदूरों को सुरक्षा बेल्ट दिया गया, पर लगाते नहीं हैं, इस पर संज्ञान लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।