चाकुलिया: चतराडोबा के कोचाखुली टोला में कुआं के भरोसे 35 परिवार, भीषण पेयजल संकट
चाकुलिया के चतराडोबा गांव के कोचाखुली टोला के ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग की उदासीनता के कारण भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। यहां के 35 परिवार एक ही कुएं पर निर्भर हैं, जिसका पानी अब पीने...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत अंतर्गत अप और डाउन रेलवे ट्रैक के बीच स्थित चतराडोबा गांव के कोचाखुली टोला के ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से गर्मी के मौसम में भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। इस टोला के लगभग 35 परिवार पेयजल के लिए सिर्फ एक कुआं के भरोसे हैं। पेयजल और नहाने के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक टोला में एक सरकारी कुआं है। पेयजल के लिए दूसरा कोई स्रोत नहीं है। इसी कुआं से ग्रामीण पेयजल लेते हैं। गर्मी में कुआं में पानी का स्तर भी कम हो गया है।
कुआं का पानी पीने योग्य भी नहीं है। ग्राम प्रधान खगेन नायक, जमुना नायक, बुधनी मुंडा, रेवती नायक, पानी नायक, कामिनी नायक, बेहुला नायक, सुशनी नायक, नियति नायक ने कहा कि टोला में इसी सरकारी कुआं से टोला के 35 परिवार निर्भर हैं। कुआं का पानी भी गंदा हो गया है जो पीने योग्य नहीं है। भीषण गर्मी के दौर में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टोला में एक चापाकल स्थापित करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।