Celebration of Ram Navami in Basia Processions Traditional Performances and Tight Security पारंपरिक हथियारों का दिखा आकर्षक प्रदर्शन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCelebration of Ram Navami in Basia Processions Traditional Performances and Tight Security

पारंपरिक हथियारों का दिखा आकर्षक प्रदर्शन

बसिया प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधानों में शोभायात्रा निकाली और पूजा-अर्चना की। पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन हुआ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 7 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
पारंपरिक हथियारों का दिखा आकर्षक प्रदर्शन

बसिया, प्रतिनिधि। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व रविवार को बसिया प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। बसिया, कोनबीर, लौंगा,ससिया, कुम्हारी समेत कई गांवों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पारंपरिक परिधानों में भाग लिया।कोनबीर और बसिया रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं ने कोयल नदी स्थित नकटी देवी स्थल में झंडोत्तोलन और पूजा-अर्चना की। यहां पारंपरिक हथियारों जैसे तलवारबाजी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। सागर धाम पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शरबत, गुड़ और चने की व्यवस्था की गई थी। वहीं बसिया थाना चौक पर बसिया रामनवमी समिति द्वारा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का शानदार प्रदर्शन हुआ।रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एसडीओ जयवंती देवगम, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सीओ नरेश कुमार मुंडा और थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति क्षेत्र का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की निगरानी करते रहे। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बसिया थाना, लौंगा, मोरेंग, तुरबुंगा, नारेकेला, कोचेडेगा, डोलगसेरा एवं बनई में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।