चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अभिषेक को किया निष्कासित
गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार के व्यवहार पर विचार करते हुए, उन्हें कार्यकारिणी और प्राथमिक सदस्यता से आजीवन निष्कासित करने का...

गुमला। चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की बैठक शनिवार रात्रि कार्यालय कक्ष में अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। विशेष रूप से कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार के व्यवहार पर विचार किया गया। चेंबर हाउस ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अभिषेक कुमार को कार्यकारिणी सदस्यता के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता से भी आजीवन निष्कासित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सदस्य चेंबर की मर्यादा के विरुद्ध आचरण न करे।बैठक में उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, बबलू वर्मा, प्रणय साहू, अमित गोलू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, इम्तियाज़ मिनी, दामोदर कसेरा, दीपक गुप्ता, सरजू प्रसाद, हिमांशू केशरी, दिनेश अग्रवाल, बंटी महाराजा, मो सब्बू समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।