Police Arrest Cattle Smuggler After Pickup Truck Overturns in Vishunpur विशुनपुर में नौ मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दो भागने में सफल रहे , Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Arrest Cattle Smuggler After Pickup Truck Overturns in Vishunpur

विशुनपुर में नौ मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दो भागने में सफल रहे

विशुनपुर के चटकपुर में रविवार तड़के एक पिकअप वाहन पलट गया, जो मवेशियों से भरा था। पुलिस ने तस्कर मो. इजराइल को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। वाहन छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर मवेशियों की तस्करी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 14 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
विशुनपुर में नौ मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दो भागने में सफल रहे

विशुनपुर, प्रतिनिधि। चटकपुर में विशुनपुर और गुरदरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बनारी कोयल नदी के पास रविवार तड़के एक पिकअप वाहन पलट गया। जो मवेशियों से लदा था। इस दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर मो. इजराइल को गिरफ्तार किया,जबकि दो अन्य फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर मवेशियों की तस्करी की सूचना पर डुमरी थाना पुलिस सतर्क हुई, लेकिन वाहन पुलिस को चकमा देते हुए गुरदरी थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया। गुरदरी थाना प्रभारी धीरज सिंह ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की,तो चालक गाड़ी को बिशुनपुर की ओर तेज़ी से भगा ले गया। विशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बनारी कोयल नदी पुल पर रास्ता जाम करवा दिया। घबराहट में वाहन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने मौके से नौ मवेशियों को बरामद किया,जिनमें से दो घायल हैं। जप्त मवेशियों को ग्रामीण किसानों के बीच वितरित कर दिया गया है। गुरदरी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।