विशुनपुर में 15 तक बहाल होगी पेयजल आपूर्ति : बीडीओ
विशुनपुर में बीडीओ सुलेमान मुंडारी की अध्यक्षता में पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर बैठक हुई। मशीन कई महीनों से खराब है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। बीडीओ ने जल्द मरम्मत कर 15 अप्रैल तक पानी...

विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर बीडीओ सुलेमान मुंडारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में संचालित जलापूर्ति योजना की मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है। जिससे लोगों को पानी की गंभीर समस्या हो रही है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मशीन को शीघ्र दुरुस्त कर 15 अप्रैल तक पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए।बीडीओ ने बताया कि जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों को हैंडओवर कर दिया गया है,और अब इसका संचालन मुखिया तथा जलसहिया की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने जलसहियाओं से कहा कि निर्धारित राशि कनेक्शनधारियों से लेकर पंप ऑपरेटर को भुगतान कर मशीन की मरम्मत कराएं, ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की परेशानी न हो।बैठक में मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता अनुपम लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य हीरामुणि देवी, सरस्वती देवी, बिलटु लोहारा, किनवा उरांव, बिरुआ महली समेत संबंधित गांवों की जलसहिया उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।