गुमला के भट्ठी तालाब में 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत
पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटनापूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटनापूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटनापूर्व में भी हो चुकी

गुमला प्रतिनिधि जिला मुख्यालय से सटे सिसई रोड स्थित भट्ठी तालाब में मंगलवार सुबह हुए हादसे में 8वर्षीय अल्तमश राय की डूबने से मौत हो गई। यह घटना लगभग 11 बजे की है। मृतक अल्तमश शहर के गौस नगर मुहल्ले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार अल्तमश खेलते-खेलते तालाब की ओर चला गया था। इसी दौरान वह तालाब में फिसल कर डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।इस
घटना से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर है। परिजनों और रिश्तेदारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। इसी तालाब में 9 जुलाई 2023 को भी गौस नगर के ही 10 वर्षीय मो. जैद की डूबने से मौत हो चुकी है। जिला विधि विभाग कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने नगर परिषद गुमला पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछली घटना के बाद परिषद ने छठ तालाब के उत्तर दिशा में टूटी हुई बाउंड्री को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था,लेकिन आज तक वह टूटी हुई है। इसी रास्ते से बच्चे तालाब में पहुंच जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा नगर परिषद कार्यालय में ताला बंदी की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।